अनुष्का शर्मा से पहली मुलाकात को लेकर विराट ने किया ये बड़ा खुलासा
PUBLISHED : Sep 06 , 8:02 AM
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक ऐसे कपल हैं जो लगातार चर्चा में बने रहते हैं। दोनों के रोमांस और इटली में हुई शादी ने काफी सुर्खियां बंटोरी थीं। अब दोनों की जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों का खुलासा हुआ है।
अमेरिकी टीवी के स्पोर्ट्स रिपोर्टर ग्राहम बेनसिंगर से बात करते हुए कोहली ने कहा कि जब अनुष्का शर्मा के साथ वे पहली बार मिले थे, तब वे नर्वस थे। विराट कोहली ने कहा कि जब मैं पहली बार अनुष्का से मिला तो तुरंत मजाक किया। मैंने उस समय काफी नर्वस था और पता नहीं था कि क्या करूं इसलिए मैंने जोक मारा।
विराट ने कहा, 'मैं सेट पर खड़ा हुआ था और काफी नर्वस था। मुझे लगा कि मेरा जोक काफी मजाकिया है लेकिन ऐसा नहीं था। मैंने कुछ ऐसा कहा जो सही नहीं था। वह मेरे से बड़ी है और उन्होंने हील्स पहन रखी थीं। वह नियमित तौर पर सेट का इस्तेमाल करती थीं इसलिए काफी कॉन्फिडेट थीं।
विराट ने इंटरव्यू में बताया कि अनुष्का और वे दोनों ही मिडिल क्लास परिवार से आते हैं। उन्होंने अपने अपने करियर में काफी मेहनत की। विराट ने कहा कि हम दोनों साल 2008 में मिले थे।